
अलवर जिले के राजगढ़-माचाड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात एक लेपर्ड के दिखने से ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत फैल गई। घटना रात करीब 12 बजे माचाड़ी कस्बे के पास झरने के समीप हुई। घटना उस वक्त की है जब सड़क से गुजर रही एक कार की हेडलाइट की रोशनी में अचानक लेपर्ड दिखाई दिया। सड़क पार करने की बजाय वह जंगल की ओर भाग गया।
अचानक हुई इस घटना से कार सवार और आसपास मौजूद लोग सहम गए। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र के आसपास लेपर्ड की मौजूदगी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि देर रात और सुबह के समय इस मार्ग से काफी लोग और वाहन गुजरते हैं। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। रात के समय अकेले जंगलनुमा रास्तों से गुजरने से बचें।
Published on:
10 Sept 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
