24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO:  मंत्री मदन दिलावर ने किया जिले का दौरा, शिक्षा व स्वच्छता को लेकर दिए अहम निर्देश

प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जिले का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी ढंग से संचालित करने और गांवों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Google source verification

प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जिले का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी ढंग से संचालित करने और गांवों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा को शिक्षा प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में नैतिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जाए, जिससे बच्चों में संस्कार और अनुशासन का विकास हो।

जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए

इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायत भिंडूसी व भोकर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने, गांवों में नियमित सफाई कार्यक्रम आयोजित करने और जन सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अलवर पहुंचे, कही ये बात