प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज अलवर पहुंचे हैं। मीणा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए नौगांव मामले की चर्चा की। मंत्री मीणा ने कहा नौगांव में जिस तरह की वारदात हुई उसको लेकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा बेकसूर फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं। जिन पुलिस कर्मियों ने पैसा लेकर उनको फसाया है उनके पक्ष को भी सुनकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम रुकना चाहिए। पूर्व मंत्री नसरू खान ने भी पुलिस आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें:
मंत्री संजय शर्मा ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, शालीमार के पास बनाएं उपनगरीय स्टेशन