28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: खैरथल में पटवारी एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए खैरथल में तैनात पटवारी अशोक कुमार को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए खैरथल में तैनात पटवारी अशोक कुमार को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र मीणा के निर्देशन में की गई। एसीबी चौकी अलवर को शिकायत मिली थी कि पटवारी अशोक कुमार, परिवादी से उनकी भाभी के बच्चों के नाम पर विरासत का इंतकाल दर्ज कराने के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।


शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से पहले पांच सौ रुपये ले लिए थे, जबकि शेष एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:
CM भजनलाल शर्मा आएंगे अलवर , सरस डेयरी का करेंगे दौरा

Story Loader