रेलवे फाटकबंद करने के दौरान एक ई-रिक्शा चालक की जल्दबाजी उस पर भारी पड़ गई। जल्दबाजी में चालक ने रेलवे फाटक के टक्कर मार दी। जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। राजगढ़ में टहला मार्ग स्थित रेलवे फाटक एलसी नम्बर 140 का प्रथम गेट का बूम बेरियर को ई-रिक्शा चालक ने तेज व लापरवाही से ई- रिक्शा चालक ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरपीएफ अलवर में मौके पर पहुंचकर चालक की हिरासत में लेकर ई रिक्शा का खडा करवा लिया है ।