केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से राजस्थान के सरपंचों ने दिल्ली में मुलाकात कर उनके कार्यकाल को चुनाव तक बढ़ाने की मांग की। तीन हजार से से अधिक सरपंचों का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। इसको लेकर अलवर जिले तथा मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में सरपंच केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से जाकर नई दिल्ली में मिले और उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है, कि उनका कार्यकाल चुनाव होने तक बढ़ाया जाए। इस दौरान केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आश्वस्त किया है कि चुनाव होने तक सरपंच ही प्रशासक के रूप में काम करेंगे। इस दौरान जितेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, शेड्यूल राम, बच्चू सिंह, सुनील कुमार, महेश पटेल, तुलसीदास सहित सरपंच संघ से जुड़े सरपंच मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
डिवाइडर के दोनों और सड़क की चौड़ाई कम, यात्रियों के लिए बनी परेशानी