स्टेट हाईवे 44 पर मालाखेड़ा-लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर डिवाइडर के दोनों ओर सड़क की चौड़ाई कम होने से राहगीरों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां यात्री स्टैंड भी नहीं है। फिलहाल डिवाइडर के दोनों ओर केवल 5.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है, जबकि 7.5 मीटर चौड़ी सड़क बनने से जाम और अतिक्रमण की समस्या कम हो सकती थी। निर्माण कार्य पीपीपी खंड, जयपुर द्वारा किया जा रहा है, लेकिन उनकी ओर से समस्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जनहित में विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और यातायात सुगम हो।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां बेटे घायल, महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत