राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार से अलवर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम 17 दिसंबर तक चलेंगे। आज हुए कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के शामिल होने की योजना थी, लेकिन वे नहीं आ सके। उनकी अनुपस्थिति में अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला और प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने कार्यक्रमों में भाग लिया और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने सूचना केंद्र में लगी विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अलवर के विकास पर केंद्रित एक पुस्तक का विमोचन किया। प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रताप ऑडिटोरियम में एक युवा रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रमों के दौरान जिले में प्रशासन और सरकार के प्रयासों को बेहतर तरीके से सामने लाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें:
रन फॉर विकसित राजस्थान: जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी