6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मतगणना में बढ़ती रही दिल की धड़कन … विप्र समाज के विशम्भर दयाल वशिष्ठ बने अध्यक्ष , ऑडिटर पद पर कुणाल तिवाड़ी विजयी घोषित

जिला ब्राह्मण सभा के रविवार को हुए चुनाव के बाद सोमवार को देर रात तक मतगणना हुई। मतगणना के दौरान समर्थकों की धड़कने ऊपर नीचे होती रही।

less than 1 minute read
Google source verification
मतगणना में बढ़ती रही दिल की धड़कन ... विप्र समाज के विशम्भर दयाल वशिष्ठ बने अध्यक्ष

मतगणना में बढ़ती रही दिल की धड़कन ... विप्र समाज के विशम्भर दयाल वशिष्ठ बने अध्यक्ष


देर रात तक चली मतगणना, परिणाम के इंतजार में डटे रहे समर्थक
अलवर. अलवर जिला ब्राह्मण सभा की नवीन कार्यकारिणी के 9 पदों के परिणाम सोमवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मतगणना पूर्ण होने के बाद घोषित किए गए। इन पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ था।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अलवर जिला ब्राह्मण सभा की नवीन कार्यकारिणी के घोषित परिणाम में उगता सूरज पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे। इनमें अध्यक्ष पद पर विशम्भर दयाल वशिष्ठ 2811 मतों से विजेता रहे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आकाशदीप मिश्रा 2854, उपाध्यक्ष पद पर जगराम शर्मा 2274, मंत्री पद पर ओमप्रकाश शर्मा 2534, संयुक्त सचिव पद पर मीनेश तिवारी 2407, कोषाध्यक्ष पद पर झम्मनलाल शर्मा 2016, ऑडिटर पद पर कुणाल तिवाड़ी 2619 विजयी घोषित किए गए। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रीतेश कुमार शर्मा व बाबूलाल शर्मा विजयी रहे।
दिनभर रहा गहमागहमी का माहौल : ब्राह्मण छात्रावास में सुबह करीब 10 बजे मतगणना शुरू हुई, जो तीन चरण में पूरी हुई। मतगणना देर रात तक चली। मतगणना स्थल के आसपास दिनभर लोगों की गहमागहमी रही। हालांकि मतगणना के रूझान दोपहर बाद आने लगे, लेकिन लोग दिन भर एक दूसरे को फोन कर मतगणना के बारे में जानकारी करते रहे। देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद विजेता पदाधिकारियों के समर्थकों ने खुशी मनाई।