Weather Today : मौसम में बदलावों का दौर जारी रहेगा, जानिए अगले पांच दिनों कैसा रहेगा मौसम
अलवरPublished: May 27, 2023 01:34:30 pm
अलवर। शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। बारिश होते है अलवर वासी सिलीसेड लेक और जयसमंद की तरफ निकल पड़ते है। नौतपा के कारण शहर खूब भीग रहा है। 28 मई को फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।


अलवर। शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है।
28 से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना आज भी आंधी बारिश का दौर जारी रहने के बाद 28 मई फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तेज आंधी आने की पूरी संभावना है। 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तेज बारिश, और कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी हुई है।