25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, फिर सक्रिय हुआ मानसून, यहां 2-3 दिन होगी भारी बारिश

IMD Heavy Rain: अलवर जिले में पिछले चार दिन से आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। बादल कभी हल्की फुहार तो कभी तेज बारिश के रूप में बरस रहे हैं। बारिश आने से पहले जिले का तापमान मई जैसा था, लेकिन अब तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने गर्मी से राहत पाई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Sep 11, 2023

photo1694412740.jpeg

IMD Heavy Rain: अलवर जिले में पिछले चार दिन से आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। बादल कभी हल्की फुहार तो कभी तेज बारिश के रूप में बरस रहे हैं। बारिश आने से पहले जिले का तापमान मई जैसा था, लेकिन अब तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने गर्मी से राहत पाई। वहीं हवा में नमी के कारण सुबह-शाम ठंडक महसूस होने लगी है। जिले में रविवार को सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार हैं। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को अधिकतक तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। साथ ही बारिश आने के बाद शहर के कई क्षेत्रों की सड़कों पर पानी जमा हो गया।
यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, फिर सक्रिय होगा मॉनसून, 13-14 सितंबर को होगी भारी बारिश


आगे यह: अगले 2-3 दिन उम्मीद बरकरार
प्रदेश में अगले 2-3 दिन बरसात की उम्मीद बरकरार है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश जारी रहेगी। वहीं 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ, जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री अधिक रहेगा
यह भी पढ़ें : weather update : राजस्थान में यहां हुई भारी से अति भारी बारिश, कल इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

कहां कितनी बारिश
स्थान - बारिश(मिमी)
अलवर तहसील - 5
अलवर कार्यालय - 6
बहादुरपुर - 3
गोविन्दगढ़ - 10
मालाखेड़ा - 4
लक्ष्मणगढ़ - 1
बानसूर - 4
कठूमर - 5
सोड़ाबास - 2
मंगलसर - 9
जयसमंद - 2
सिलीसेढ़ - 2
रामगढ़ - 5