पिछले साल 488 मिमी बारिश हुई थी, जबकि जिले में अब तक 535 मिमी पानी बरस चुका है। जिले की औसत 555 मिमी बारिश से महज 20 मिमी बारिश कम है। उम्मीद है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश जिले में होगी। वर्ष 2021 में 660 और 2022 में 626 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
Rain in alwar: प्रदेश के कई जिलों के साथ ही अलवर जिले में भी पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है।
अलवर•Aug 12, 2024 / 12:08 pm•
Rajendra Banjara
फोटो – सिलीबेरी बांध में आता हुआ पानी
Hindi News/ Alwar / अलवर में कहां कितनी हुई बारिश, देखें यहां