24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की कुएं में गिरने से मौत, तीन माह पहले हुई थी शादी, पीहर पक्ष का दहेज हत्या का आरोप

रैणी उपखंड व राजगढ़ थाना क्षेत्र की बीलेटा ग्राम पंचायत अधीन खरखड़ी चावंड सिंह गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव घर से महज 20-25 फीट दूर एक कुएं में मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Jul 02, 2025

फोटो पत्रिका

पिनान (अलवर)। रैणी उपखंड व राजगढ़ थाना क्षेत्र की बीलेटा ग्राम पंचायत अधीन खरखड़ी चावंड सिंह गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव घर से महज 20-25 फीट दूर एक कुएं में मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है। जिसका विवाह तीन माह पूर्व इसी गांव के तनुज से हुई थी। मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक महिला के पिता अशोक कुमार निवासी इस्माइलपुर किशनगढ़बास ने बताया कि उन्होंने बेटी मुस्कान की शादी धूमधाम से की थी। सामर्थअनुसार दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही मुस्कान का पति तनुज, देवर अंकुश, सास गुड्डी, मौसी सास धोली और काका ससुर नरेंद्र उस पर दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। आरोप है कि ससुराल वाले एक और बाइक, पांच लाख रुपए नकद और सोने की अंगूठी की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के टीचर ने की आत्महत्या, बहन को कॉल कर बताई थी पीड़ा

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालजनों ने मुस्कान के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया। बाद में आरोपी उसे मित्तल अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए। इसके बाद परिजन मुस्कान को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अशोक कुमार ने बताया कि मुस्कान के दोनों हाथ-पैर टूटे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।