
अलवर। शहर के कालाकुआं सेठ की बावड़ी इलाके में एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक युवक कटर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के गर्दन व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई।
अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि कालाकुआं सेठ की बावड़ी निवासी किशनलाल पुत्र नन्नूराम कोली ने रिपोर्ट दी कि 7 फरवरी की रात उसके पड़ोसी महेन्द्र की बेटी की शादी थी। जिसमें उसका बेटा लोकेश भी विवाह-बारात की व्यवस्था संभाल रहा था।
शादी समारोह में मोहल्ले के ही प्रेमचंद पुत्र लल्लू व प्रहलाद पुत्र मदन शराब पीकर डीजे पर नाचते हुए विवाह समारोह की व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। जिस पर लोकेश ने उन्हें दंगा-फसाद करने मना किया तथा डीजे साउंड बंद करने की बात कही। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए और लोकेश से गाली-गलौच करने लगे।
ज्यादा बात बढ़ने पर प्रहलाद गुस्से में आकर लोकेश को जान से मारने की धमकी देकर पड़ोस में अपने घर गया और वहां से कटर ब्लेड ले आया। आरोपी प्रेमचंद ने लोकेश को पीछे से पकड़ लिया तथा प्रहलाद ने जान से मारने की नीयत से लोकेश की गर्दन व सिर पर ब्लेड से वार कर दिया।
हमले के बाद लोकेश लहूलुहान हो गया और बेहोेश होकर गिर गया। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा—तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत सामान्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
Published on:
10 Feb 2025 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
