8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: डीजे पर नाचने से टोका तो युवक पर कटर ब्लेड से जानलेवा हमला, शादी समारोह में मच गई अफरा-तफरी

अलवर शहर में एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक युवक कटर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Feb 10, 2025

अलवर। शहर के कालाकुआं सेठ की बावड़ी इलाके में एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक युवक कटर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के गर्दन व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई।

अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि कालाकुआं सेठ की बावड़ी निवासी किशनलाल पुत्र नन्नूराम कोली ने रिपोर्ट दी कि 7 फरवरी की रात उसके पड़ोसी महेन्द्र की बेटी की शादी थी। जिसमें उसका बेटा लोकेश भी विवाह-बारात की व्यवस्था संभाल रहा था।

नशे में धुत युवकों को टोकने पर विवाद

शादी समारोह में मोहल्ले के ही प्रेमचंद पुत्र लल्लू व प्रहलाद पुत्र मदन शराब पीकर डीजे पर नाचते हुए विवाह समारोह की व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। जिस पर लोकेश ने उन्हें दंगा-फसाद करने मना किया तथा डीजे साउंड बंद करने की बात कही। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए और लोकेश से गाली-गलौच करने लगे।

आरोपी घर से लाया कटर ब्लेड

ज्यादा बात बढ़ने पर प्रहलाद गुस्से में आकर लोकेश को जान से मारने की धमकी देकर पड़ोस में अपने घर गया और वहां से कटर ब्लेड ले आया। आरोपी प्रेमचंद ने लोकेश को पीछे से पकड़ लिया तथा प्रहलाद ने जान से मारने की नीयत से लोकेश की गर्दन व सिर पर ब्लेड से वार कर दिया।

यह भी पढ़ें: दोस्त के साथ मिलकर भतीजी का अपहरण, रेप के बाद सूरत भागा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

गश खाकर गिरा युवक

हमले के बाद लोकेश लहूलुहान हो गया और बेहोेश होकर गिर गया। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा—तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत सामान्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में छिपा बैठा था स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला टीचर, 24 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा