scriptCG Land Fraud: दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 लोगों से ले लिए 11 लाख रुपए, रजिस्ट्री कराने के दौरान सामने आई सच्चाई, गिरफ्तार | CG Land Fraud: Fake owner signs sale deed agreement with 2 different buyers, takes Rs 11 lakh as advance | Patrika News
अंबिकापुर

CG Land Fraud: दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 लोगों से ले लिए 11 लाख रुपए, रजिस्ट्री कराने के दौरान सामने आई सच्चाई, गिरफ्तार

CG land fraud: एक व्यक्ति से 10.30 लाख दूसरे से 50 हजार रुपए का ले चुका था एडवांस, दोनों से करा लिया था रजिस्टर्ड एग्रीमेंट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरMay 20, 2024 / 09:26 am

rampravesh vishwakarma

CG Land fraud accused arrested
CG Land Fraud: दूसरे की जमीन को अपने कब्जे का बताकर अंबिकापुर में एक व्यक्ति से 10.50 लाख रुपए में रजिस्ट्री एग्रीमेंट किया गया। दोबारा उसी जमीन का एग्रीमेंट एक अन्य व्यक्ति से 50 हजार रुपए में किया गया। जब रजिस्ट्री की बारी आई तो रजिस्ट्रार ने 10.50 लाख वाले व्यक्ति को यह कहकर खारिज कर दी कि उक्त जमीन किसी और के नाम से भी एग्रीमेंट की गई है। धोखाधड़ी के इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजिरमा निवासी अखिलेश शुक्ला ने भूमि खसरा नंबर 798 /1 रकबा 0.110 को अपने कब्जे की बताकर उसका विक्रय करने के लिए रिंगरोड चोपड़ापारा निवासी मो. मुख्तार अंसारी से 10.50 लाख रुपए में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था।
CG Land Fraud: इसी बीच अखिलेश शुक्ला ने उसी जमीन को दूसरे को दिखाकर 50 हजार रुपए में दोबारा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लिया। वहीं रजिस्ट्री के दौरान रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्ट्री खारिज कर दी गई। इस दौरान बताया मुख्तार अंसारी को बताया गया कि उक्त जमीन सुखरी निवासी शत्रुधन यादव व अन्य के नाम से भी एग्रीमेंट किया गया है।
यह भी पढ़ें
CG snake bite: आधी रात पिता की नींद खुली तो रो रही बेटी के गले में लिपटा देखा करैत सांप, मौत होते ही सांप को भी मार डाला

CG Land Fraud: दो लोगों से 11 लाख की कर ली ठगी

आरोपी अखिलेश शुक्ला ने मुख्तार अंसारी व एक अन्य व्यक्ति को दूसरे की जमीन दिखाकर 11 लाख रुपए ठगी कर ली थी। मामले की रिपोर्ट मुख्तार अंसारी ने गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अखिलेश शुक्ला (48) निवासी केदारपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

CG Land Fraud: कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक देवेंद्र पाठक अनिल पैकरा व अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / CG Land Fraud: दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 लोगों से ले लिए 11 लाख रुपए, रजिस्ट्री कराने के दौरान सामने आई सच्चाई, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो