
Goods train derailed
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के रामानुजनगर कोल साइडिंग से उदयपुर विकासखंड के परसा-केते कोल माइंस जा रही खाली मालगाड़ी बुधवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई।
करीब 5.30 बजे शिवनगर-तारकेश्वरपुर के बीच गर्जन नाले पर स्थित पुल के समीप मालगाड़ी पहुंची ही थी कि पटरी के खिसक जाने से वह डी-रेल हो गई। इससे ३ बोगी व २ इंजन पटरी से उतर गए। इससे पुल के एक हिस्से को भी क्षति पहुंची है।
गौरतलब है कि अदानी के परसा-केते स्थित कोल माइंस से हर दिन मालगाड़ी से कोल परिवहन का काम होता है। मालगाड़ी में कोयला भरकर साइडिंग तक ले जाया जाता है। यह प्रक्रिया हर दिन चलती रहती है। बुधवार की सुबह लगभग 5.30 बजे सूरजपुर जिले के रामानुजनगर साइडिंग से कोयला लोड करने परसा केते माइंस में मालगाड़ी जा रही थी।
मालगाड़ी शिवनगर-तारकेश्वरपुर के बीच गर्जन नाले पर स्थित पुल के समीप अचानक डी-रेल हो गई। इससे 3 बोगी व 2 इंजन पटरी से उतर गए। पुल के एक हिस्से को भी क्षति पहुंची। इसकी सूचना मिलने पर रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि रेल को जोडऩे वाली होल्डिंग बोल्ट के कई जगह से टूट जाने से बोगी और इंजन पटरी से उतर गए। घटना से पुल के एक हिस्से को भी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि उक्त रेल मार्ग पर पहली बार ऐसा हादसा हुआ है।
बारिश की वजह से मिट्टी बैठने से हुई दुर्घटना
इस संबंध में अदानी कंपनी के अधिकारी एके राय ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी बैठने की वजह से दुर्घटना हुई है। बिलासपुर से रेस्क्यू की व्यवस्था कर काम युद्धस्तर पर कराया गया।
Published on:
05 Jul 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
