19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिसरों ने वाहन रुकवाकर जांच की तो मिले 2 लाख रुपए, ड्राइवर से पूछा तो नहीं दे पाया कोई जवाब, फिर…

लुण्ड्रा में निगरानी दल ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की कार्रवाई, 7 दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया है मौका

less than 1 minute read
Google source verification
2 lakh seized

Officers seized 2 lakh Rs

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की बिगुल बजते ही हवाला के माध्यम से रुपए खपाने का प्रयास तेज हो गया है। निर्वाचन विभाग द्वारा इसपर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। लुण्ड्रा के स्थैतिक निगरानी दल ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक वाहन की जांच की तो उसमें 2 लाख रुपए दल के सदस्यों को मिला।

इस संबंध में जब वाहन के चालक से पूछताछ की गई तो वह कुछ नहीं बता सका। दल ने रुपए को बरामद करते हुए 7 दिनों के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया है।


निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा नये-नये तरीके अपनाएं जाते हैं। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए का भी आदान-प्रदान किया जाता है।

निर्वाचन आयोग द्वारा एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा तय कर दी गई है। इसकी वजह से उम्मीदवार हवाला के माध्यम से रुपए खपाने का भी प्रयास करते हैं। रविवार की दोपहर एसएसटी लुंड्रा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक वाहन चालक 2 लाख रुपए लेकर कहीं जा रहा है।

टीम के सदस्य एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर व गौरव सिंह गहरवार के नेतृत्व में लुण्ड्रा के ग्राम सेंदरीमुंडा के मछुआटोली में दोपहर 1.30 बजे वाहन क्रमांक ओआर 16 ए-4561 के चालक जयपाल नायक पिता भोला नायक को रुकवा कर पूछताछ की। वाहन की जांच के दौरान उसमें 2 लाख 2 हजार 260 रुपए मिला।


एक सप्ताह का दिया समय
टीम ने वाहन में रखे रुपए को जब्त करने के साथ ही चालक से दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन रुपए के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। रुपए को बरामद करने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग