
Dead body
कुसमी. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम देवसरा कला निवासी एक 55 वर्षीय ग्रामीण की शनिवार को देवसरा मोड़ यात्री प्रतीक्षालय के समीप स्थित पुलिया के नीचे करीब 30 फिट गहरे खाई में बाइक सहित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी उमेश बघेल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद लाश फेंक दी थी। इसके बाद उसके बेटे के मोबाइल पर कॉल कर नशे की हालत में होना बताकर अपने पिता को देख लेने की बात कही थी।
ग्राम देवसरा कला निवासी 55 वर्षीय रामबिलास सिंह पिता प्रभु राम की पत्नी बसंती बाई गांव की उपसरपंच है। रामबिलास खेती-किसानी का कार्य करते थे। रविवार 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 11 बजे गांव के ही रामप्रवेश के नंबर से पहले कई बार रामबिलास के पुत्र शक्ति कपूर सिंह के मोबाइल पर फोन आया लेकिन शक्ति ने फोन नहीं उठाया तो फिर रामबिलास के मोबाइल पर उसी नंबर से फोन आया।
रामबिलास ने फोन उठाया तो उधर से फोन करने वाले ने कहा कि मैं नाबार्ड से कुलदीप साहब बोल रहा हूं, शक्ति कपूर फोन नही उठा रहा है। इस पर रामबिलास बोले क्या काम है तो उसने कहा कि नाबार्ड रिड्स में किसान उत्पादक समूह में शामिल होने के लिए घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, जमीन का खसरा-नक्शा लेकर डीपाडीह में जमा करना है।
इसके बाद रामबिलास खुद डीपाडीह जाने के लिए अपने बाइक पर सवार होकर घर से निकल गए तो उन्हें देवसरा मोड़ यात्री प्रतीक्षालय के समीप रामप्रवेश व लरंगी निवासी कुलदीप मिल गए। वहां से तीनों बाइक पर सवार होकर डीपाडीह चले गए और वहां रिड्स के कार्यालय में फार्म व कागजात जमा कराया गया।
इसके बाद तीनों डीपाडीह में ही किसी के घर शराब पीए, इधर-उधर घूमने के बाद उसी दिन शाम को वे फिर उसी घर में शराब पीए तो वापस लौटने के दौरान रामबिलास का जूता उसी घर मे छूट गया था, जिसे कुलदीप व रामप्रवेश वापस ले कर आए और रात करीब 8.40 बजे रामप्रवेश ने रामबिलास के पुत्र शक्ति कपूर के पास फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता नशे की हालत में घर लौट रहे हैं। देख लेना हम लोग यहां से बलरामपुर जा रहे हैं।
रिंग जाने के बाद फिर स्विच ऑफ आने लगा मोबाइल
जब शक्ति ने अपने पिता के मोबाइल पर फोन लगाया तो एक बार घण्टी बजने के बाद दोबारा में स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद परिजन सोचे कि वह कल सुबह तक वह वापस घर आ जाएगा, लेकिन दूसरे दिन तक कुछ पता नहीं चलने पर परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने बुधवार को कुसमी थाना में आकर मामले की सूचना दी और रामप्रवेश पर संदेह जाहिर किया।
परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस सहयोग करने की जगह उल्टा हमें ही तलाश करने की सलाह दी। इसके बाद परिजन ने बलरामपुर के सरनाडीह से रामप्रवेश को पकड़कर गुरुवार को कुसमी पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था।
थाना घेराव की कर ली थी तैयारी
इससे परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शनिवार की सुबह एकजुट होकर कुसमी पहुंचे और रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस के समझाइश पर वे मान गए। ग्रामीणों के विरोध करने की जानकारी होते ही पुलिस ने राम प्रवेश को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने देवसरा मोड़ के समीप पुलिया के नीचे रामबिलास के शव व बाइक के पड़े होने की जनकारी दी, तब पुलिस ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो करीब 30 फिट गहरे गड्ढे में रामबिलास के शव को बाइक समेत देखा गया।
इसके बाद पुलिस ने रामबिलास के शव को बरामद किया। परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर करीब ढाई घंटे तक पंचनामा की कार्यवाही नहीं होने दी फिर मौके पर शंकरगढ़ तहसीलदार, व थाना प्रभारी ने भी पहुंचकर लोगों को समझाइश दी, तब परिजन पंचनामा व पीएम कराने पर तैयार तैयार हुए।
आदतन चोर होने का लगाया आरोपी
मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि रामप्रवेश व उसका भाई आदतन चोर है। 9 साल पहले देवसरा के सचिव लवंग साय की बाइक इन्होंने चोरी की थी। बाइक के बरामद होने में मृतक रामबिलास के दामाद सिकंदर ने पुलिस का सहयोग किया था तो कुछ दिनों बाद सिकंदर की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
इस मामले में भी रामप्रवेश पर आरोप लगे थे, लेकिन सबूत के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। उसी समय से रामप्रवेश रामबिलास से रंजिश रखता था और मौका पाकर उसने अपने साथी कुलदीप के साथ मिलकर रामबिलास की हत्या कर दी। मामले में कुसमी पुलिस ने हत्या के आरोपी रामबिलास व उसके साथी कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
20 Oct 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
