
Cattles smugglers arrested
उदयपुर. Slaughtershouse: उदयपुर थाना क्षेत्र के के दमा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शायर के परयाखार के जंगल के रास्ते से 23 नग मवेशियों को तस्करों द्वारा बूचडख़ाना (Slaughtershouse) ले जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इधर तस्करों से जब्त किए गए मवेशियों को ग्रामीणों के बीच बांट दिया गया।
सरगुजा जिले के रास्ते आए दिन मवेशियों की तस्करी हो रही है। मवेशी तस्करी में कई बार पुलिस की मिलीभगत की बात भी सामने आई है। इसी बीच केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शायर के परयाखार जंगल के रास्ते जा रहे 2 तस्करों को ग्रामीणों ने 23 नग मवेशियों के साथ पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
सभी मवेशियों को पुलिस की उपस्थिति में गौठान में रखवाया गया, जहां से सरपंच-सचिव की उपस्थिति में मवेशियों को ग्रामीणों को बांट दिया गया। इधर तस्करों ने पूछताछ में यह नहीं बताया कि आखिर मवेशी किसके हैं।
पुलिस द्वारा कई बार पूछताछ करने के बावजूद मुख्य तस्कर का नाम नहीं बताने पर तस्कर धनसाय बरगाह 45 वर्ष ग्राम मरौली थाना लखनपुर एवं लगुड़ मझवार 45 वर्ष ग्राम मोहनपुर थाना लखनपुर को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 11 की धारा 11 व छत्तीसगढ़ कृषक रक्षक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 46 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव, कृष्ण कुमार सिंह, शिवप्रसाद खलखो, बहादुर श्यामसुंदर पैकरा सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
ग्रामीणों से कराते हैं तस्करी
गौरतलब है कि मवेशी तस्करी के अधिकांश मामले में मुख्य तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते। बताया जा रहा है कि मुख्य तस्कर गांव के भोले-भाले ग्रामीणों को रुपयों का लालच देकर मवेशियों की तस्करी कराते हैं।
पकड़े जाने पर उन्हें ही जेल जाना पड़ता है। ग्रामीण भी मुख्य तस्करों का नाम पुलिस को नहीं बताते। मुख्य तस्करों का कनेक्शन झारखंड से होने की बात कही जा रही है।
Published on:
27 Nov 2022 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
