
Dead body in the well
सीतापुर. ग्राम पंचायत रायकेरा के माझापारा में सोमवार को 2 युवा किसान खेत की जुताई करने गए थे। खेत में हल चलाने के बाद दोनों को नहाने का मन किया। वे खेत में ही बने एक कुएं में गए और कपड़े उतारकर उसमें छलांग लगा दी। हादसे में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को ग्रामीणों की मदद से निकलवाया तथा पंचनामा पश्चात पीएम के लिए अस्पताल में भिजवाया। प्रथमदृष्ट्या दोनों की डूबकर मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी।
सरगुजा जिले के सीतापुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत रायकेरा के माझापारा निवासी 35 वर्षीय जगदीश पिता रामेश्वर नागवंशी व 40 वर्षीय राजेश पिता माझीराम नागवंशी खेती-किसानी करते हैं। 16 जुलाई की सुबह दोनों खेत की जुताई करने गए थे। हल चलाने के बाद दोपहर लगभग 3 बजे दोनों गांव के ही भुण्डलू राम के कुएं में नहाने के लिए गए।
यहां उन्होंने कपड़े उतारकर कुएं में छलांग लगाई, इसके बाद दोनों ऊपर नहीं आए। थोड़ी देर बाद ही दोनों की लाश पानी के ऊपर आ गई। दोनों की डूबकर मौत हो चुकी थी। इधर भुंडलू राम के बेटे चंद्रभान ने दोनों को कुएं में छलांग लगाते देखा था। जब दोनों काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो वह दौड़कर अपने घर गया और परिजन को इस बात की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने देखा तो दोनों की लाश पानी के ऊपर तैर रही है। इसकी जानकारी उन्होंने सीतापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात मंगलवार को उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
एक साथ एक ही गांव के दो युवा किसानों की मौत से उनके परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं गांव में भी मातम पसरा है। एक साथ डूबकर दोनों की मौत पर भी लोगों में चर्चा है। इधर मौत का कारण जानने पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Published on:
17 Jul 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
