script4 thieves arrested who theft Rs from Congress leader son marriage | कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में उपहार में मिले रुपयों से भरा बैग होटल से ले उड़े थे चोर, अमेठी से नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार | Patrika News

कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में उपहार में मिले रुपयों से भरा बैग होटल से ले उड़े थे चोर, अमेठी से नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: May 22, 2023 06:38:11 pm

Thieves arrested from Amethi: मेहमानों ने लिफाफे में दिए थे कैश, बैग में रखे हुए थे रुपए, नाबालिग आरोपी ने मेहमानों के बीच घुल-मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, बाहर कार में बैठे थे अन्य आरोपी

Theft in hotel purple orchid
4 thieves arrested from Amethi
अंबिकापुर. Thieves arrested from Amethi: शहर के कांग्रेस नेता व व्यवसायी के पुत्र की शादी पखवाड़ेभर पूर्व एक होटल में हो रही थी। इस दौरान मेहमानों द्वारा लिफाफे में उपहार स्वरूप कैश दिए गए थे। लिफाफे एक बैग में रखे गए थे। इसी बीच किसी ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया था। कांग्रेस नेता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमेठी से नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से नकद 29 हजार रुपए व चोरी में प्रयुक्त कार बरामद कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.