
Forest team
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के मोहनपुर में 45 हाथियों का अलग-अलग दल सक्रिय है। विधानसभा चुनाव में सुरक्षित मतदान कराए जाने हेतु वन विभाग द्वारा विशेष एहतियात बरता जा रहा है।
इसके लिए बेरिकेटिंग्स करने के साथ ही जंगल में ही हाथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ताकि वे मतदान के दिन बाहर आकर आतंक न मचा सके। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के ग्राम मोहनपुर समेत उससे लगे क्षेत्र में करीब 6-7 मतदान केंद्र स्थित हैं।
सूरजपुर जिले के सोनगरा वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम मोहनपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में 45 हाथियों का अलग-अलग दल सक्रिय हैं। 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए यहां भी मतदान होना है।
मतदान कराने पहुंचने वाले मतदान दल को हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु वन विभाग की अस्थायी हाथी ट्रांजिट फैसिलिटी स्थल में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रभावित न होने पाए। इसके लिए बेरिकेटिंग का काम कर हाथियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया जाएगा ताकि बेरिकेटिंग देख हाथी वापस जंगल में लौट जाए।
जंगल में ही की जा रही है भोजन व्यवस्था
हाथियों को मतदान होने तक जंगल में रोकने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे जंगल से बाहर निकलकर मतदान दल व ग्रामीणों को नुकसान न पहुंचा सके। इसके लिए जंगल में ही प्राकृतिक रूप से पानी की व्यवस्था की जा रही है।
जंगल के अंदर ही पैरा, गन्ना, धान व महुआ की व्यवस्था की जा रही है। जंगल के अंदर में हाथी प्राकृतिक रूप से विचरण कर सकें, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
कई मतदान केंद्र हैं हाथी प्रभावित
कई मतदान स्थल हाथी प्रभावित क्षेत्र में है। इसकी वजह से वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मोहनपुर के आसपास के कई क्षेत्र हाथी प्रभावित हैं।
रविवार को भी 16 हाथियों का दल सोनगरा के जंगल में दोपहर 4 बजे तक देखा गया। हाथियों का यह दल ग्राम मोहनपुर व उसके आसपास किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।
Published on:
11 Nov 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
