11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के स्टार प्रचारक शकील बोले- मोदी पूरे देश में हो चुके हैं फेल, इसलिए अब जाने वाली है सीजी की सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने की प्रेसवार्ता, कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बन रही है पूर्ण बहुमत की सरकार

3 min read
Google source verification
Shakeel Ahmad

Shakeel Ahmad

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार को पिछले बार ही चले जाना था, लेकिन नरेन्द्र मोदी की ऐसी धमक बनाई गई, ऐसा प्रचार किया गया कि वे आएंगे और पूरे देश की तकदीर बदल देंगे। इसी प्रभाव की वजह से छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार बनी लेकिन इस विधानसभा चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक माहौल है, और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

जिस कारण से छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार 2013 में बनी थी, वे नरेन्द्र मोदी आज पूरे देश में फेल हो चुके हैं और उनकी वजह से ही अब छत्तीगढ़ की सरकार जाने वाली है। उक्त बातें रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्टार प्रचारक शकील अहमद ने कही।


जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि २०१३ से पूर्व डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने ग्रामीणों व किसानों के लिए मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए दिए। इससे उद्योगपतियों की चिंता बढ़ गई तो और उन्होंने नरेन्द्र मोदी को देशभक्त व प्रधानसेवक के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया।

नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी और उन्होंने मनरेगा योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बंद कर डाला। इसके बाद सरकार द्वारा बैंकों से कहा गया कि उद्योगपतियों को ऋण दिया जाए। इस पर बैंक ने कहा कि आरबीआई के पास ही करोड़ों रुपए रखा होता है। इस पर जब बैंक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैंकों में रुपए आएंगे तो विकास होगा और ऋण दिया जा सकेगा।

प्रधान सेवक ने सोचा कि कहने से कोई रुपए बैंक में नहीं जमा करेगा, इसकी वजह से 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की गई। ८६ प्रतिशत रुपए बैंक भी पहुंच गए। इसके बाद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए सरकार ने माफ कर दिया। नोटबंदी देश के इतिहास में व पूरे दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार साबित होगा।

इस दौरान एआईसीसी की राष्ट्रीय महामंत्री आशा सिंहदेव, डालटेनगंज के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी, शफी अहमद, बालकृष्ण पाठक, द्वितेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


केंद्र सरकार के चावल को अपने नाम पर देते हैं रमन
शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह पूरा करती है। चुनाव जीतने के बाद 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार चावल देती थी, जिसे रमन सिंह अपने नाम पर यहां की जनता को देते थे।

नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही चावल बंद कर दिया गया और उसे कई रंग के कार्ड में बाट दिया गया। किसी को 7 किलो तो किसी को 25 किलो दिए जाने लगा। नरेन्द्र मोदी जैसी भ्रष्ट सरकार अब तक देश में नहीं आई थी और न ही आगे आएगी।


रिलायंस को पहुंचाया फायदा
राफेल डील में दस दिन पूर्व बनी रिलायंस डिफेंस नामक कम्पनी को नरेन्द्र मोदी ने पहुंचाया। यह बात तीन दिन पूर्व साबित हो गई, जब अनिल अंबानी के खाते में 334 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दिखाया गया। डीजल इंजन को सरकार की इंडियन आयल कम्पनी द्वारा डीजल दिया जाता था लेकिन उसे भी बंद कर रिलायंस को यह दे दिया गया।

नरेन्द्र मोदी पूंजीपतियों के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। अमित शाह कुछ दिन पूर्व यहां आए थे और उन्होंने कहा कि माओवादी यहां समाप्त हो गए हैं, कितना बड़ा झूठ बोलकर चले गए।


देश की अखंडता व विकास के लिए खतरा है भाजपा सरकार
शकील अहमद ने कहा कि भाजपा जब-जब परेशानी में होती है तो वह पाकिस्तान की शरण में चली जाती है। इससे भी बात नहीं बनती है तो भगवान राम का सहारा लेती है। भाजपा सरकार देश की अखंडता व विकास के लिए खतरा है।

इस सरकार ने सेना का भी राजनीतिकरण किया है। पहले प्रधानमंत्री कहते थे कि चीन के सामने आंखे लाल करके बात करनी चाहिए लेकिन अब वे खुद आंखे नीची कर बात करते हैं।