
AII team in Darima
अंबिकापुर. घरेलु हवाई सेवा शुरु करने के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम दरिमा हवाई पट्टी पहुंची। डायरेक्टर के नेतृत्व में पहुंची अधिकारियों की टीम ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने कहा कि अगर चाहें तो सरगुजा से तत्काल घरेलु हवाई सेवा शुरू की जा सकती है। डीजीसीए से लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मई से हवाई सेवा शुरू करने की संभावना टीम के सदस्यों ने जताई।
केंद्र सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालय से जल्द ही घरेलु हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी। सरगुजा जिले के दरिमा हवाई पट्टी से घरेलु हवाई सेवा शुरू करने के लिए ओडिशा एयरलाइंस से अनुबंध भी किया जा चुका है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानक अनुरूप निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।
Published on:
06 Mar 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
