
Man of the match
अंबिकापुर. जय जवान क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में जय जवान चैंपियंस लीग अंडर-16 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय तिर्की व विशिष्ट अतिथि गोपाल रौनियार ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच में जेजेसीए बी ने होटल कृष-दक्ष की टीम को रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हराया। इसमें अमन ने नाबाद अद्र्धशतक जड़ा। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में मुंबई, रांची व जबलपुर की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
नगर के गांधी स्टेडियम में जय जवान चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। उद्घाटन मैच जेजेसीए बी व होटल कृष-दक्ष की टीमों के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल कृष-दक्ष की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए चंद्रेश ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से धुआंधार 50 रन की पारी खेली। जेजेसीए बी की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा बखूबी किया। टीम ने अमन कुमार ठाकुर के 50 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन तथा आयूष दुबे के 35 रनों की बदौलत 18.3 गेंदों में ही 2 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच अमन ठाकुर को किताब घर की ओर से 500 रुपए नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। अंपायर की भूमिका में राजू सोनवानी व अनुराग दुबे रहे।
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
इस अवसर पर महापौर ने नन्हें खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्रिकेट प्रतिभाओं को अच्छा मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि गोपाल रौनियार ने सभी खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जेजेसीए के सीईओ जितेंद्र गुप्ता, विनोद शुक्ला, यतींद्र गुप्ता, आकाश चोपड़ा, विनायक शर्मा, तापस चंद्रा, प्रवीण विश्वकर्मा, चंदन सोनवानी, रोचक मेवाती सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
12 Jun 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
