3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Update : किसान के खेत में मिला सोना निकला नकली, जौहरी ने परखा तब पता चली सच्चाई

खेत की जुताई के दौरान मिला था कथित रूप से सोने के गहनों से भरा मटका, किसान ने जमीन कब्जा करने की नियत से खेला था खेल

2 min read
Google source verification
Jeweler

Jewelers

जरही. भटगांव थानांतर्गत ग्राम धरमपुर में मंगलवार की सुबह खेत की जुताई के दौरान युवा किसान को एक मटका मिला था। जब उसने उसे खोलकर देखा तो सोने के गहनों के साथ मां दुर्गा व काली की मूर्तियां व त्रिशुल था। उसने यह बात सभी ग्रामीणों को बता दी। सूचना पर भटगांव पुलिस भी पहुंची। पुलिस उसे शासकीय संपत्ति बताकर जब्त करना चाह रही थी जबकि ग्रामीण किसान की संपत्ति बता रहे थे।

मौके पर हंगामे की स्थिति बनी हुई थी। शाम करीब 4 बजे तहसीलदार व भटगांव थाना प्रभारी की मौजूदगी में सुनार को बुलाया गया। उसने जब मिले गहनों की परख की तो वे एल्यूमिनियम के निकले। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर गहनों को किसान के सुपुर्द कर दिया। इधर यह बातें सामने निकलकर आ रही हैं कि शासकीय जमीन पर कब्जा करने की नियत से किसान ने यह खेल खेला था।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के भटगांव थानांतर्गत ग्राम धरमपुर में युवा किसान भुनेश्वर राजवाड़े पिता स्व. सुखदेव 32 वर्ष मंगलवार की सुबह 6 बजे हल लेकर कब्जे के खेत की जुताई करने पहुंचा। करीब 7 बजे वह खेत का अंतिम हिस्सा जोत ही रहा था कि हल किसी चीज से टकराई। उसने हल को रोका और देखा तो कांस्य का मटका जमीन में गड़ा था।

उसने तत्काल मटके को बाहर निकाला। उसने देखा कि मटके का मुंह ढक्कन की जगह मिट्टी से बंद है। जब उसने मटके के मुंह से मिट्टी को साफ किया तो भीतर सोना भरा हुआ था। मटके में कान की बालियां, मांगटिका, मंगलसूत्र काफी संख्या में थे। वहीं मां दुर्गा व काली की मूर्तियां भी थीं।

इसकी खबर उसने अपने घर सहित गांव में दी। खबर लगते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।


सुनार ने बताया एल्यूमिनियम
खेत में मिले धातू की सूचना पर भटगांव के प्रभारी तहसीलदार सुरेश राय तथा थाना प्रभारी प्रद्यूम्र तिवारी भी मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्र के सोना-चांदी के व्यवसायी पारस सोनी को भी बुलाया गया। सुनार ने पहले तो एक बाली को पहले तो मरोड़कर तोड़ दिया फिर पत्थर पर रगड़ा। इसके बाद सुनार ने बताया कि ये सोना नहीं एल्यूमिनियम है। इसके बाद 8 घंटे से चले आ रहे मामले का पटाक्षेप हो गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर धातू किसान के सुपुर्द कर दिया।


इस बात की हो रही चर्चा
सोने के एल्यूमिनियम निकलने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा हो रही है कि किसान ने शासकीय जमीन पर कब्जे की नियत से पूरा नाटक रचा था। बताया जा रहा है कि किसान ने ही कांस्य के मटके को जमीन में गाड़ा था ताकि पूर्वजों द्वारा जेवरात जमीन में गाड़े जाने की बात बताकर खेत पर कब्जा कर सके।