10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फार्म हाउस के तालाब में औंधे मुंह तैर रही थी लाश, शरीर में बंधी हुई थी पत्थर

होलीक्रॉस स्कूल के फार्म हाउस में गायों की देखरेख करता था वृद्ध कर्मचारी, 2 दिन पूर्व से फार्म हाउस के रूम से था गायब

2 min read
Google source verification
dead body old age worker

workers dead body

अंबिकापुर. नगर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित होलीक्रॉस स्कूल के फार्म हाउस स्थित तालाब में सोमवार की सुबह वहीं के वृद्ध कर्मचारी की औंधे मुंह तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को जब बाहर निकाला गया तो उसमें पत्थर बंधी थी। शरीर पर चोट के निशान भी थे। आशंका जताई जा रही है कि पहले अज्ञात आरोपी ने पिटाई कर उसकी हत्या कर दी होगी फिर लाश छिपाने शरीर में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया होगा। कर्मचारी की पत्नी की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


सरगुजा जिले के दरिमा थानांतर्गत ग्राम टपरकेला निवासी बुधराम उर्फ बुद्धू 60 वर्ष होलीक्रॉस स्कूल के सामने स्थित फार्म हाउस में गायों की देखरेख करता था। वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ फार्म हाउस में ही रहता था। शुक्रवार की शाम उसने पत्नी से कहा कि वह शराब लेने जा रहा है। इसके बाद से वह नहीं लौटा था। सोमवार की सुबह फार्म हाउस का ही एक अन्य कर्मचारी वहां स्थित तालाब के पास पहुंचा तो उसने औंधे मुंह तैरती लाश देखी।

कपड़े देखकर उसने उसकी पहचान बुधराम के रूप में की। इसकी सूचना उसने तत्काल स्कूल प्रबंधन के माध्यम से गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीएसपी व गांधीनगर प्रभारी टीआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया तो शरीर में पत्थर बंधी हुई थी।

वहीं जांच में शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने रंजिशवश कर्मचारी की पहले हत्या की होगी और लाश को छिपाने उसमें पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया होगा। प्रथमदृष्ट्या हत्या मानकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


दामाद पर घूम रही शक की सुई
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वृद्ध कर्मचारी की पहली पत्नी से 2 बेटियां है। दोनों की शादी भी हो चुकी है। वहीं दूसरी पत्नी से भी उसकी 2 बेटियां है। परिजनों द्वारा पहली पत्नी के बेटियों के दामाद द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इधर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें

image