
Murder accused arrested
अंबिकापुर. एक युवक ने 5 दिन पूर्व गांव के ही एक ग्रामीण के खेत में लगी फसल को अपने मवेशियों से चरवा दिया था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर ग्रामीण ने मवेशी मालिक की टांगी से मारकर बेरहमी से हत्या (Ambikapur Murder) कर दी।
पुलिस को युवक का शव पड़ोसी की बाड़ी में खून से लथपथ (Young man murder) मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लुंड्रा थानांतर्गत ग्राम रीरी के गढ़पहाड़ निवासी पूरन नगेशिया 24 वर्ष का शव 24 सितंबर को उसकी पड़ोसी की बाड़ी में खून से लथपथ मिला था। इस मामले में परिजनों ने हत्या की पूरी संभावना जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।
इस आधार पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल नरेश तिग्गा ने टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु की। इसी बीच उन्होंने गांव के ही दलसाय गोंड़ 50 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उसने पूरन की हत्या (Murder) की बात स्वीकार कर ली।
इस कारण की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दलसाय गोंड़ ने बताया कि पूरन ने उसके खेत में लगी फसल को अपने मवेशियों से चरवा दिया था। इस बात को लेकर 23 सितंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर उसने पीछे से उसकी गर्दन पर टांगी से जोरदार प्रहार (Murder in Ambikapur) कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लिए जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या में और लोगों के संलिप्त होने की संभावना है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे।
अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Ambikapur
Published on:
29 Sept 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
