12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में लगी फसल चराने के विवाद पर युवक की बेरहमी से हत्या, बाड़ी में खून से लथपथ मिली थी लाश

Ambikapur Murder: शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर की पूछताछ तो हत्या की बात कर ली स्वीकार

2 min read
Google source verification
खेत में लगी फसल चराने के विवाद पर युवक की बेरहमी से हत्या, बाड़ी में खून से लथपथ मिली थी लाश

Murder accused arrested

अंबिकापुर. एक युवक ने 5 दिन पूर्व गांव के ही एक ग्रामीण के खेत में लगी फसल को अपने मवेशियों से चरवा दिया था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर ग्रामीण ने मवेशी मालिक की टांगी से मारकर बेरहमी से हत्या (Ambikapur Murder) कर दी।

पुलिस को युवक का शव पड़ोसी की बाड़ी में खून से लथपथ (Young man murder) मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर से युवक ने रायपुर के होटल में किया बलात्कार, तैयार कर लिया एमएमएस, फिर जब मन करता तब...


लुंड्रा थानांतर्गत ग्राम रीरी के गढ़पहाड़ निवासी पूरन नगेशिया 24 वर्ष का शव 24 सितंबर को उसकी पड़ोसी की बाड़ी में खून से लथपथ मिला था। इस मामले में परिजनों ने हत्या की पूरी संभावना जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।

इस आधार पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल नरेश तिग्गा ने टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु की। इसी बीच उन्होंने गांव के ही दलसाय गोंड़ 50 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उसने पूरन की हत्या (Murder) की बात स्वीकार कर ली।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी की नाबालिग बेटी को घर बुलाकर महिला कराती थी बलात्कार, भाई ने बहन के हाथ में मोबाइल देखा तो सामने आई हकीकत


इस कारण की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दलसाय गोंड़ ने बताया कि पूरन ने उसके खेत में लगी फसल को अपने मवेशियों से चरवा दिया था। इस बात को लेकर 23 सितंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर उसने पीछे से उसकी गर्दन पर टांगी से जोरदार प्रहार (Murder in Ambikapur) कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : आधी रात चाचा की नींद खुली तो भतीजी के कमरे से आ रही थी लड़के की आवाज, झांक कर देखा तो...


पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लिए जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या में और लोगों के संलिप्त होने की संभावना है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Ambikapur