31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में कुएं से आ रही थी तेज बदबू, महिला ने पास जाकर देखा तो उड़ गए होश

मई माह में ही दिल्ली से अपनी बेटी को लेकर लौटा था पिता, 4 दिन पहले बिना बताए निकली थी घर से

2 min read
Google source verification
girl dead body

girl dead body into the well

कुसमी. घर की बहू खेत की ओर जलावन लकड़ी लेने गई थी। इसी दौरान वहां स्थित कुएं से आ रही तेज बदबू के कारण विचलित हो गई। उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। कुएं में युवती की लाश थी। काफी देर देखने के बाद उसे समझ में आया कि लाश किसी और कि नहीं बल्कि घर से 4 दिन पूर्व लापता हुई उसकी ननद की ही है।

उसने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि युवती का पिता उसे 4 महीने पूर्व ही दिल्ली से लेकर गांव लौटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम घुटराडीह निवासी 27 वर्षीया फ्लोरेंसिया लकड़ा पिता नइहारा लकड़ा काफी कम उम्र से ही दिल्ली में काम करने चली गई थी। वह बीच बीच मे अपने गांव भी आना-जाना करती थी। इस वर्ष मई माह में पिता उसे दिल्ली से लेकर घर लौटा था, तब से वो गांव मे ही रह रही थी। इसी बीच 5 अक्टूबर की सुबह वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थी और रातभर नहीं लौटी। इससे परिजनों को उसकी चिंता हुई और वे उसकी खोजबीन में लग गए। जब वह 4 दिन तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए।

इसी बीच 9 अक्टूबर की शाम फ्लोरेंसिया की भाभी प्रभा जंगल किनारे स्थित ग्राम मसरीकोना में जलावन लकड़ी लेने गई थी। इस दौरान ज्ञान प्रकाश के कुएं से उसे तेज बदबू आने का अहसास हुआ। जब उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसकके होश उड़ गए। कुएं में युवती की लाश तैर रही थी।

लाश के कपड़े व कद-काठी को देखकर वह उसे पहचान गई। उसे पता भी था कि फ्लोरेंसिया घर से लापता है। घटना की जानकारी उसने तत्काल परिजनों को दी, सूचना पर मंगलवार को कुसमी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनमा के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग