21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटरफॉल में डूबे छात्र को जिंदा करने दोस्तों ने जो किया उसे देखकर आंखों में भर जाएंगे आंसू- देखें Video

गहरे पानी में डूब जाने से 17 वर्षीय छात्र की मौत, राहगीर ने निकाली लाश, दोस्त मुंह में भरते रहे सांस, दबाते रहे पेट

2 min read
Google source verification
Student body

Student dead body

अंबिकापुर/जनकपुर. दिवाली के दूसरे दिन कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में पिकनिक मनाने का रिवाज है। शुक्रवार को 17 वर्षीय होनहार छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चूल फॉल गया था। यहां वह फॉल के गहरे पानी में नहाने उतरा लेकिन वह डूब गया।

दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। फिर राहगीर ने उसकी लाश बाहर निकाली। लाश निकलने के बाद उसे जिंदा करने दोस्तों ने उसके मुंह में सांस भी व सीने तथा पेट को पंप किया। इसके बावजूद वह नहीं बच सका।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर छात्र डूबा वहां चोर बालू (धंसने वाला बालू) है। इस घटना से छात्र के परिजनों में मातम पसर गया है।


कोरिया जिले के जनकपुर निवासी अलकेश मिश्रा पिता रमाशंकर मिश्रा 17 वर्ष होनहार छात्र था। दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के साथ वनांचल क्षेत्र स्थित चूल फॉल में पिकनिक मनाने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे वह फॉल में दोस्तों के साथ नहाने उतरा। इसी बीच वह गहरे पानी की ओर चला गया।

उसका पैर पानी में रहे बालू में धंसता चला गया इससे वह संभल नहीं पाया और डूब गया। उसके दोस्त यह देख उसे बचाने मशक्कत करने लगे लेकिन वे भी डूबने लगे, लेकिन किसी तरह वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इधर अलकेश के डूब जाने के बाद बच्चे चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर वहां से गुजर रहा एक ग्रामीण पहुंचा। बच्चों ने उसे अपने दोस्त के डूबने की बात बताई तो ग्रामीण ने तैरकर छात्र की लाश बाहर निकाली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


मुंह में भरते रहे सांस, पंप करते रहे सीना व पेट
फॉल में डूबे छात्र की लाश जब बाहर निकली तो उसके दोस्त इस आस में उसकी मुंह में लगातार सांस भरते रहे कि वह जी उठेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोस्तों ने उसके पेट व सीने को भी कई बार पंप किया। जब उनकी सारी कोशिशें बेकार गईं तब वहां खड़े एक ग्रामीण ने उसकी नब्ज देखकर बताया कि अब वह वापस नहीं लौटेगा। घटना से दोस्त भी सकते में हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग