30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड के पूर्व सीएम मुण्डा बोले- खुद को CM प्रत्याशी घोषित कर यहां के कांग्रेसी कंडिडेट लड़ रहे चुनाव

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ने कहा- स्व. इंदिरा गांधी की शहादत के दिन गाजे-बाजे के साथ कांग्रेसी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

2 min read
Google source verification
Jharkhand former CM

Arjun Munda

अंबिकापुर. 1 नवंबर को अंबिकापुर, सीतापुर व लुंड्रा के भाजपा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी शामिल रहे।


नामांकन फार्म दाखिल करने से पूर्व एक सभा में अर्जुन मुण्डा ने कहा कि जिस युद्ध का आगाज हो चुका है और जिसमें आप सभी संघर्ष कर युद्ध कौशल का परिचय दे रहे हैं। इसमें मैं अपने भाई और बहनों से मुलाकात करने आया हूं। यह अर्जुन भी आपके साथ लड़ाई में शामिल है। सुनने को मिला है कि यहां स्वयं को कांग्रेसी प्रत्याशी मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ रहे हैं।

उनकी पार्टी ने उन्हें सीएम प्रत्याशी घोषित ही नहीं किया है लेकिन वे स्वयंभू सीएम घोषित हैं। मैं दंतेवाड़ा भी गया था, वहां भी कांग्रेस के कई सीएम उम्मीदवार मिले। हमारे सीएम को जनता पिछले 15 वर्ष से ठोक-बजाकर देख चुकी है और उनपर अपना विश्वास जता चुकी है।

उनके नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगी और इतिहास रचेगी। भाजपा देश, विचार, सिद्धांत, गांव, गरीब व किसानों की पार्टी है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश उन्नति के नए आयम को छू रहा है।

शीर्षस्थ नेता की शहादत को नहीं दिया सम्मान
भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि एक दिन पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशियों द्वारा ढोल, नगाड़े व आतिशबाजी के बीच खुशी के माहौल में नामांकन दाखिल किया गया लेकिन 31 अक्टूबर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत का दिन था। जब कांग्रेस के प्रत्याशी अपने शीर्षस्थ नेता के शहादत को इज्जत नहीं दे सकते तो वे जनता को क्या सम्मान देंगे।


मुख्यमंत्री बनने का देख रहे ख्वाब
पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि एक तरफ चाउर वाले बाबा हैं तो दूसरे तरफ झोला वाले बाबा। इतना ही काम किए थे तो आज उन्हें शॉल, साड़ी व कम्बल बांटने की क्या जरूरत पड़ गई। एक विशेष मुहिम को लेकर यहां एकत्रित हुए हैं और भाजपा ने जो हमे लक्ष्य 65 प्लस का दिया है, उसे प्राप्त करना है।

कांग्रेस प्रत्याशी पिछले 10 वर्ष से विधायक हैं। इसके पूर्व भी उनकी माता देवेन्द्र कुमार मंत्री थी, अर्जुन सिंह व दिग्विजय सिंह के शासनकाल में काफी ताकतवार थे लेकिन उन्होंने अपने नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष रहने के दौरान भी एक नाली अथवा किसी भी समय एक काम कराया हो तो बताएं। जनता से दूर रहकर एक बार मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग