
Banner torn
अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही छत्तीसगढ़ राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने शनिवार की दोपहर इसकी घोषणा की। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं।
सरगुजा संभाग के सभी निगम, नगरपालिका व नगर पंचायतों में राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर उखाड़ फेंके जा रहे हैं। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर, लखनपुर, बिश्रामपुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, प्रतापपुर, उदयपुर, सीतापुर समेत अन्य जगहों पर प्रशासन की ये कार्रवाई शुरु हो गई है।
देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने जैसे ही छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा की, आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर हटाने का आदेश भी जारी कर दिया।
इसके बाद अंबिकापुर शहर समेत इससे लगे सभी इलाकों में प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी गई। अंबिकापुर में 500 से ज्यादा बैनर-पोस्टरों को उखाड़ा गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
पहले चरण में 12 नवंबर को 18 विधानसभा सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मतदान होंगे। वोटों की गिनती 11 दिसंबर हो होगी।
Published on:
06 Oct 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
