
Assistant professor HD Mahar
अंबिकापुर। पीजी कॉलेज में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor arrested) ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर हिंदू संगठनों द्वारा आक्रोश जताते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।। इधर असिस्टेंट प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।
राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में एचडी महार पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor arrested) के पद पर पदस्थ है। 2 अप्रैल को हिंदू संगठनों द्वारा उनके खिलाफ हिंदू देवी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की थी।
शिकायत में बताया गया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor arrested) के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शनिवार को असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाने में अपराध दर्ज होने व हिंदू संगठनों के आक्रोश (Assistant professor arrested) को देखते हुए आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर एचडी महार ने एक वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है। उसने कहा कि उसने गलत किया है, इसके लिए वह माफी मांगता है।
इस संबंध में गांधीनगर टीआई गौरव पांडेय का कहना है कि अभद्र टिप्पणी मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Published on:
04 May 2025 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
