
Gandhinagar police station
अंबिकापुर. पीजी कॉलेज अंबिकापुर के एक प्रोफेसर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इससे हिन्दू संगठनों में रोष है। प्रोफेसर द्वारा महाविद्यालय के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में आस्था की देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable comments) किए जाने का आरोप है। इस निंदनीय कृत्य को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और संघ के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के अलावा अन्य हिन्दू नेताओं ने विरोध जताते हुए गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
रचित मिश्रा ने कहा है कि हिंदू देवी के बारे में प्रोफेसर द्वारा महाविद्यालय के आधिकारिक व्हाट्सएप गु्रप में आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी प्रोफेसर (Objectionable comments) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं भाजपा नेता इंदर का कहना है कि पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा कॉलेज के व्हाट्सएप गु्रप में हिन्दू देवी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable comments) की गई है। व्हाट्सअप ग्रुप में कई लोग जुड़े हैं।
इंदर भगत का कहना है कि ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा विरोध करने पर प्रोफेसर (Objectionable comments) द्वारा अपने आप को सही ठहराते हुए बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। ऐसे प्रोफेसर के खिलाफ अपराध दर्ज कराने की मांग को लेकर गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर प्रोफेसर के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
Published on:
02 May 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
