
Sarv Hindu samaj Gave complaint letter to police
रामानुजनगर। Objectionable comments: हिंदुओं की आराध्य देवी माता दुर्गा एवं हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी (Objectionable comments) का पोस्ट फेसबुक पर वायरल हुआ। यह देश हिंदू संगठनों में आक्रोश भडक़ उठा। इसके बाद सर्व हिंदू समाज के काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं समाज के युवाओं ने उक्त पोस्ट पर कमेंट्स व लाइक करने वालों के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की है।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकना निवासी नरेंद्र सिंह नामक युवक ने दुर्गा मां व हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी का पोस्ट फेसबुक पर डाल दिया था। यह पोस्ट (Objectionable comments) देख श्रीनगर के युवा नेता संजीव गुप्ता, सर्व हिंदू समाज के जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में युवाओं ने आरोपी के विरुद्ध रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को आवेदन सौंपा।
मामले (Objectionable comments) की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कानूनी कार्रवाई कर आरोपी ग्राम नकना निवासी नरेंद्र सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(1) एवं 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सर्व हिंदू समाज के युवाओं ने फेसबुक में देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी (Objectionable comments) करने वाले पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों के विरुद्ध भी समान कानूनी धाराओं को जोडऩे की मांग की गई है।
पुलिस को आवेदन सौंपने वालों में सर्व हिंदू समाज (Objectionable comments) से मोहन अग्रवाल, यादवेंद्र दुबे, संजीव गुप्ता, राम प्रताप साहू, प्रदीप झा, लक्ष्मी साहू, रोशन सिंह, अनूप दुबे, विकास दुबे, राम विलास साहू, बसंत कोर्राम, श्यामसुंदर राजवाड़े, ऋषि दुबे, राजा सिंह, विनय चौरसिया, विकास सिंह (पल्लू), सुखसाय सिंह पोर्ते, योगाचार्य हेमंत साहू,
अखिलेश प्रताप सिंह उज्जवल प्रताप सिंह, सुमंत साहू , संतोष कुमार, नंदू यादव, सुरेश गुप्ता (बिट्टू), दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता, शिवेन्द्र पांडेय, नीतेश पांडेय,चीकू माहेश्वरी, शिवम (प्रांशु), आराध्य अग्रवाल, हर्ष साहू ,पीयूष साहू, अर्चित सहित अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
12 Oct 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
