
अंबिकापुर. ATM fraud: शहर के एक व्यवसायी का एटीएम कार्ड व पिन नंबर चोरी कर खाते से 1 लाख 65 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। उसने मोबाइल के माध्यम से जब अपना बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से रुपए गायब हो गए हैं। यह देख उसके होश उड़ गए। व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अंबिकापुर के ब्रह्मरोड निवासी राजेश गर्ग का पुराना बस स्टैंड के पास टेंट हाउस है। 11 जनवरी को वह टेंट हाउस स्थित ऑफिस में बैठा था। इस दौरान मोबाइल के माध्यम से उसने अपने बैंक खाते की जांच की तो उसके होश उड़ गए।
उसके खाते में पूर्व में 7 लाख 70 हजार रुपए थे, लेकिन उस समय मात्र 4 हजार 200 रुपए ही बता रहे थे। इसके बाद वह तत्काल बैंक पहुंचा। वहां बैंक स्टेटमेंट की जांच की तो पता चला कि दो बार में एटीएम कार्ड के माध्यम से उसके खाते से रुपए निकाले गए हैं।
उसने बताया कि अपना एटीएम कार्ड उसने टेंट हाउस स्थित ऑफिस में रखा था। वहीं पर एक कागज में एटीएम का पिन नंबर भी लिखा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड व पिन नंबर चोरी कर रुपए निकाल लिए हैं।
उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
17 Jan 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
