20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तारीख, बस दिखाने होंगे ये दस्तावेज

Ayushman Card: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से नि:शुल्क बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड (Free card), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि च्वाइस सेंटर (Chioce centers) ले जाएं दस्तावेज और कार्ड बनवाकर ले लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
Ayushman card making date increased

Ayushman card

अंबिकापुर. (Ayushman Card) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ा दी गई है। च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से अब 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने कुछ दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।


गौरतलब हैं कि नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड (Aushman Card) बनाने के लिए पूर्व में 30 सितंबर आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंबिकापुर डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि च्वॉइस सेंटरों में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं।

ऐसे परिवार जिन्होंने अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे सक्रिय राशनकार्ड और आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Read More: 'आपके द्वार आयुष्मान अभियान' का शुभारंभ, बीपीएल परिवार को 1 साल में 5 लाख रुपए तक का मिलेगा फ्री इलाज


5 लाख और 50 हजार तक का इलाज फ्री
आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही 5 लाख तथा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्र हितग्राही 50 हजार तक का लाभ पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों में उठा सकते हैं।

Read More: खूबचंद बघेल व आयुष्मान से कोविड के इलाज के लिए सरकार ने जारी किए 2-3 आदेश, मरीजों में भ्रम की स्थिति


कार्ड बनवाने ये दस्तावेज जरूरी
1. राशन और आधार कार्ड जरूरी।
2. परिवार के सभी सदस्यों की एक-एक पासपोर्ट साइज की फोटो।
2. रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर बताना जरूरी।

Read More: खुशखबरी: अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का आयुष्मान कार्ड से होगा फ्री इलाज, बना प्रदेश का पहला जिला