29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे के बीच 3 भालुओं ने ग्रामीण पर किया हमला, जान बचाने टांगी व लाठी से करता रहा संघर्ष, मरा समझकर भागे

Bear attack: मवेशियों को चराने के दौरान भालुओं ने किया हमला, अचेत पड़ा देखकर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, मैनपाट में सुबह कोहरा छाए रहने के कारण ग्रामीण को नहीं दिखे भालू

2 min read
Google source verification
Bears attack

Villagers injured in bears attack

अंबिकापुर. Bears attack: कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक़ेसरा में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के बीच 3 भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण घर से कुछ दूरी पर खेत में मवेशी चरा रहा था। उसने अपनी जान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी व डंडे से भालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया। इधर भालुओं द्वारा उस पर 3 तरफ से हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। फिर भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए। इधर कराहने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था। परिजन उसे उठाकर घर लाए और इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।


दीनानाथ यादव उम्र 60 वर्ष कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक़ेसरा का रहने वाला है। वह शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे घर से कुछ दूरी पर मवेशी चरा रहा था। अचानक झाड़ी से निकले तीन भालुओं ने दीनानाथ पर हमला कर दिया। इस दौरान वहजान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी-डंडे से भालुओं से भिड़ गया।

करीब 15 मिनट तक भालुओं से वह लड़ता रहा। भालुओं द्वारा उस पर तीन तरफ से हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझकर वहां से चले गए।

कुछ देर बाद कराहने की आवाज सुन परिजन पहुंचे और उसे उठाकर घर लाए। फिर उसे इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: आरोपी के पिता ने बलात्कार पीडि़ता छात्रा से कहा- मेरे बेटे को बख्श दो, 10 लाख लेकर दूसरे लडक़े से कर लो शादी


कोहरा छाए रहने के कारण नहीं चला पाता
भालुओं के हमले में घायल दीनानाथ यादव ने बताया कि मैनपाट इलाके में रात में बारिश होने के कारण शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया था। इस लिए सुबह-सुबह सही से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मवेशी चराने के दौरान अचानक झाड़ी से निकलकर 3 भालुओं ने हमला कर दिया।