
Villagers injured in bears attack
अंबिकापुर. Bears attack: कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक़ेसरा में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के बीच 3 भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण घर से कुछ दूरी पर खेत में मवेशी चरा रहा था। उसने अपनी जान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी व डंडे से भालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया। इधर भालुओं द्वारा उस पर 3 तरफ से हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। फिर भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए। इधर कराहने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था। परिजन उसे उठाकर घर लाए और इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
दीनानाथ यादव उम्र 60 वर्ष कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक़ेसरा का रहने वाला है। वह शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे घर से कुछ दूरी पर मवेशी चरा रहा था। अचानक झाड़ी से निकले तीन भालुओं ने दीनानाथ पर हमला कर दिया। इस दौरान वहजान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी-डंडे से भालुओं से भिड़ गया।
करीब 15 मिनट तक भालुओं से वह लड़ता रहा। भालुओं द्वारा उस पर तीन तरफ से हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझकर वहां से चले गए।
कुछ देर बाद कराहने की आवाज सुन परिजन पहुंचे और उसे उठाकर घर लाए। फिर उसे इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोहरा छाए रहने के कारण नहीं चला पाता
भालुओं के हमले में घायल दीनानाथ यादव ने बताया कि मैनपाट इलाके में रात में बारिश होने के कारण शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया था। इस लिए सुबह-सुबह सही से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मवेशी चराने के दौरान अचानक झाड़ी से निकलकर 3 भालुओं ने हमला कर दिया।
Published on:
28 Jul 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
