
Teacher arrested
अंबिकापुर. स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी (Big fraud) के मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लिए थे। बाद में उसने फर्जी ज्वानिंग लेटर थमा दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के गांधीनगर निवासी दिनेश यादव की जान-पहचान 3 वर्ष पूर्व पवन समीर से हुई थी। उस समय पवन समीर अंबिकापुर केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक था। पवन ने दिनेश के लडक़े का स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा देने की बात कही थी। इसके लिए उसने 10 लाख रुपए की मांग (Big fraud) की थी।
झांसे में आकर दिनेश ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए पवन को 10 लाख रुपए कई किश्तों में दिए थे। रुपए लेने के कुछ दिन बाद पवन ने दिनेश के बेटे के नाम से एक नियुक्ति पत्र (Big fraud) दिया और उसे रायपुर जाकर ज्वाइनिंग देने की बात कही। दिनेश का बेटा जब रायपुर पहुंचा तो पता चला कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है।
नौकरी नहीं लगने व फर्जीवाड़े (Big fraud) की बात सामने आने पर दिनेश रुपए की मांग करने लगा। काफी दबाव डालने पर पवन ने कई बार में 6 लाख वापस किए थे, शेष 4 लाख रुपए नहीं दे रहा था। परेशान होकर दिनेश ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी।
मामले (Big fraud) में पुलिस ने आरोपी पवन समीर पिता डॉ. होतीलाल 40 निवासी एमआईजी 623 आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7 बोदला आगरा, वर्तमान निवास क्वार्टर नंबर 313 केंद्रीय विद्यालय स्टाफ कालोनी देवखैनी पीएसी के पास रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।
Updated on:
20 Mar 2025 08:17 pm
Published on:
20 Mar 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
