
उदयपुर. Big incident: स्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद 5वीं कक्षा का एक छात्र अपने पुलिसकर्मी पिता के साथ रहने अंबिकापुर से उदयपुर आया था। बुधवार को वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान सभी गांव की ढोढ़ी में नहाने लगे। इस दौरान ढोढ़ी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों द्वारा उसका शव बाहर निकाला गया। बेटे का शव देख माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
उदयपुर थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ देवनारायण कंवर का 13 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह अंबिकापुर में रहकर मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। 3-4 दिन पूर्व उसकी परीक्षा खत्म हो गई थी। इसके बाद वह पिता के साथ रहने उदयपुर आ गया था।
बुधवार की सुबह 8 बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए झिरमिटी की ओर निकला था। इसी दौरान रास्ते में पडऩे वाले खेत के बीच में बने ढोढ़ी को देखकर शुभम सिंह सहित व उसके कुछ साथी नहाने लगे। नहाने के दौरान बाकी दोस्त ढोढ़ी से बाहर आ गए परंतु शुभम पानी से नहीं निकल पाया।
दोस्तों ने दी सूचना
शुभम के ढोढ़ी में डूब जाने की सूचना दोस्तों ने पास के घर में पहुंचकर दी। आनन-फानन में आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचकर शुभम को ढोढ़ी से निकालकर सीएचसी उदयपुर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर मृतक के माता-पिता और पड़ोस के लोग भी सीएचसी पहुंचे। शुभम का शव देखते ही परिजन बिलख पड़े, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
Published on:
20 Mar 2024 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
