
Arjun Munda
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के अंबिकापुर, लुण्ड्रा तथा सीतापुर तीनों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों का सामूहिक नामांकन गुरुवार को अंबिकापुर में होगा। इसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा शामिल होगें। उक्त जानकारी संतोष दास ने देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे मांं महामाया के दर्शन पश्चात् महामाया मन्दिर से सरगुजा जिले के तीनों भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव, विजयनाथ सिंह तथा प्रोफेसर गोपाल राम द्वारा नामांकन फार्म जमा करने हेतु रैली निकाली जाएगी।
रैली महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक होते हुए कलाकेन्द्र मैदान पहुंचेगी। इसके पश्चात कलक्टोरेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रदेशभर में एक ही दिन नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। जबकि सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।
इसमें अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम व सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से अमरजीत भगत शामिल हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा द्वारा भी नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
31 Oct 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
