
BJP workers protest against electricity rates
अंबिकापुर. प्रदेश भाजपा के आह्वान पर समूचे प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी और विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली की कीमत में बढ़ोतरी व बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरगुजा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शासन के इस निर्णय के विरोध में शहर के गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ का वादा करके छत्तीसगढ़ वासियों से वोट तो ले लिए लेकिन कांग्रेस अपने वादों से लगातार मुकर रही है।
इस कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं की मदद करने के बजाय बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार ने लोगों से छल किया है और किसान, छोटे व्यवसायी व आम जनता की कमर तोड़ दी है।
पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नियत दोनों साफ नहीं है, भूपेश सरकार पूरी तरह झूठी वह घोषणा वीर है, कथनी करनी में अंतर रखने वाली यह कांग्रेश आपने वादों के साथ सत्ता में आई है। लेकिन आम जनता को बिजली बिल में राहत देने के बजाए बिजली दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत की शिक्षा दिया ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली उत्पादक राज्य के रूप में रमन सरकार के समय ख्याति प्राप्त थी,
हमारे यहां से मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश एवं अन्य पड़ोसी राज्यों को हम बिजली बेचा करते थे लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बिजली का उत्पादन ही घट गया तथा बिजली की कटौती होने लगी। बिजली कटौती से समाज का हर वर्ग परेशान है। किसी भी शहर, गांव, टोले में विद्युत की आपूर्ति सही नहीं हो रही है।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, विनोद हर्ष, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, राधेश्याम सिंह ठाकुर, विजय व्यापारी, जमुना यादव, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, अरुणा सिंह, मंजूषा भगत, विकास पांडे, जन्मेजय मिश्रा, प्रभात खलखो, कैलाश, मिश्रा विश्व विजय तोमर, दीपक सिंह तोमर , छोटू थॉमस, दीक्षा अग्रवाल , श्रीमती ललिता तिर्की , अनिल सिंह, वैभव सिंह, चंद्रिका यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा ने एवं आभार प्रदर्शन निश्चल प्रताप सिंह ने किया।
जनसरोकार से सरकार को कोई मतलब नहीं
पूर्व महापौर एवं निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जिस जनता ने भूपेश सरकार को वोट दिया था, वही जनता आज उन्हें गाली दे रही है, कांग्रेस का बिजली बिल आधा करने का वादा था परंतु सरकार द्वारा इसके विपरीत बिजली की दरें बढ़ाए जाने आम जनता परेशान है। इस कांग्रेसी सरकार के जनविरोधी निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है।
बिजली बिल दोगुना से तिगुना
भाजपा वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं, इस कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ की जगह दोगुना से तिगुना कर दिया। आम जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि सत्ता का आनंद ही उनका अंतिम लक्ष्य है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ वासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में भाजपा द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बिजली की बढ़ी दर वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री मधु चौदाहा, अनिल अग्रवाल, रूपेश दुबे, संजय सोनी, अजय प्रताप सिंह, सोमनाथ सिंह, बिहारी तिर्की, शैलू सिंह, राजू पांडे रामप्रवेश पांडे निलेश सिंह पन्ना लाल राजवाड़े दुर्गा शंकर दास सोनू तिग्गा, प्रिया सिंह, नीलम राजवाड़े, अनुज एक्का,
संजीत सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, हरमिंदर टिन्नी, मनोज कंसारी, कैलाश ठाकुर , अभिषेक प्रताप सिंह दीपक गर्ग संजू वर्मा गौतम विश्वकर्मा शरद सिन्हा, अंकित तिर्की, अंकित जायसवाल, आरडी चौहान, पंकज गुप्ता, मनोज राजवाड़े, शुभम भदोरिया, अनिल तिवारी, दीपक सोनी, राजू सिंह, प्रभात विश्वास, आशीष गुप्ता, अंशुमल गर्ग, रविकांत उरांव, सोलू सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
18 Aug 2021 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
