29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का हमला, कहा- 400 यूनिट में मात्र 120 रुपए की छूट लेकिन बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीट रही सरकार

भाजपा ने किसानों की कर्ज माफी, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां

2 min read
Google source verification
BJP meeting

BJP meeting

अंबिकापुर. भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्ष महामंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संकल्प भवन में भाजपा प्रदेश मंत्री व लोकसभा सह- संयोजक अनुराग सिंह देव के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।


बैठक में सरगुजा लोकसभा सह संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा कि आज देश में पीएम मोदी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां व परस्पर विरोधी संगठन भी एकजुट हो गये हैं, इसलिए इस बार का चुनाव हमें देश के लिये लडऩा है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुये कहा कि आज छत्तीसगढ़ के किसानों को कर्ज माफी तो छोड़ दीजिये, उनके बेचे गये धान का भुगतान भी नहीं मिल रहा है।

मैंने स्वयं कई सहकारी समितियों में जाकर किसानों का हाल देखा है, उन्हें भुगतान के लिये चक्कर काटने पड़ रहे है। कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना की सच्चाई ये है कि चार सौ यूनिट तक छूट में मात्र १२० रुपए की छूट दी जा रही है और बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि आम जनता का विश्वास व समर्थन भाजपा के साथ है अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में केन्द्र की मोदी सरकार ने लोगों के जीवन में निर्बाध गति से खुशहाली लाने का कार्य किया है। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हमें लोकसभा में पुन: सफलता प्राप्त होगी।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि देश में शायद हीं कोई प्रधानमंत्री हुआ हो जिसने पांच साल में हर महीने जनता से सीधे संवाद स्थापित कर मन की बात के माध्यम से सरकार की आगामी योजनाओं को रखा हो।

हमें बूथ स्तर तक इस कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित करना है। समर्पण दिवस कार्यक्रम प्रभारी हरपाल सिंह भामरा, कमल ज्योति कार्यक्रम प्रभारी मनोज गुप्ता व लाभार्थी सम्पर्क योजना प्रभारी प्रभात खलखो ने भी अपनी बात रखी।


संगठन के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर चुनाव पूर्व संगठन के सभी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आगामी एक मार्च को सूरजपुर में आयोजित होने वाले लोकसभा स्तरीय सम्मेलन जिसमें सरगुजा लोकसभा के साथ साथ कोरबा लोकसभा अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले तथा रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत आने वाले जशपुर जिले के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के विषय में विचार विमर्श किया गया।

उक्त सम्मेलन में उत्तरप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन रामलखन पैंकरा ने किया।


कानून व्यवस्था का बुरा हाल
अनुराग सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। आलम ये है कि अम्बिकापुर के कन्या परिसर हॉस्टल की छात्राएं हॉस्टल अधीक्षिका के पति पर यौन शोषण के मामले में एफ.आईआर दर्ज कराती हैं और विभाग के अधिकारी छात्राओं को एफआइआर वापस लेने के लिये खुलेआम धमकी देते हैं।


ये रहे उपस्थित
इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्रबोध मिंज, ललन प्रताप सिंह, प्रोफेसर गोपाल राम, फूलेश्वरी सिंह, किरण मिश्रा, गुलाब चंदेल, विनोद हर्ष, संतोष दास, शकुंतला पाण्डेय, डीके पुरिया, तजिंदर सिंह बग्गा, अनिल अग्रवाल, मंजूषा भगत, राजकुमारी सिंह, शांति एक्का, उमा पाण्डेय, शिरीश श्रीवास्तव, मधूसुदन शुक्ला, अभिषेक शर्मा,

संजय सोनी, दीपक सिंह तोमर, सुमित पाठक, आकाश गुप्ता, बाबा यादव, रिंकू वर्मा, रवि सिंह, जितेन्द्र सोनी, विश्वविजय तोमर, अवधेश सोनकर, उमाशंकर उपाध्याय, बिहारीलाल तिर्की, पन्नालाल राजवाड़े,

जितेश्वर पाठक, राधेश्याम ठाकुर, सुभाष अग्रवाल, सरजू यादव, वैभव सिंह, राजू पाण्डेय, विवेक सिंह सेंगर, अनिल सिंह, राजू मानिकपुरी, अवधेश् यादव, विन्धेश्वरी पैंकरा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।