
BJYM leaders protest in CM programme
अंबिकापुर. BJYM protest against CM: सीएम भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अंबिकापुर के भाजयुमो नेता काले कपड़े पहनकर व हाथ में तख्ती लेकर घुस गए। इसी बीच अचानक वे खड़े होकर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह देख सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एडिशनल एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और भाजयुमो नेताओं को वहां से हटाया। पुलिस उन्हें पकडक़र गांधीनगर थाने ले गई। शाम को भाजयुमो नेताओं को छोडऩे देने की मांग को लेकर भाजपा व भाजयुमो नेताओं ने थाने के गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि अंबिकापुर के पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीएम जब सरगुजा संभाग के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे, इसी दौरान छात्रों के साथ कुछ भाजयुमो नेता काले कपड़े पहनकर व हाथ में तख्ती लेकर कार्यक्रम में घुस गए।
मंच से कुछ ही दूर अचानक उन्होंने सीएम के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी शुरु कर दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।
पुलिस पकडक़र ले गई थाने
सीएम के खिलाफ नारेबाजी देख ड्यूटी पर मौजूद एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारी भाजयुमो नेताओं को वहां से किसी तरह हटाया। इसके बाद करीब आधा दर्जन नेताओं को पुलिस वाहन में बैठाकर गांधीनगर थाने ले जाया गया।
छोडऩे की मांग को लेकर नारेबाजी
पुलिस ने दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक भाजयुमो नेताओं को थाने में बैठाकर रखा था। इधर थाने में बैठाकर रखे जाने की खबर पर भाजपा व भाजयुमो नेता थाने पहुंचे और उन्हें छोड़ देने की मांग करने लगे।
इस दौरान उन्होंने थाने के गेट पर बैठकर नारेबाजी भी की। देर शाम तक भाजयुमो नेताओं को पुलिस ने नहीं छोड़ा था।
Published on:
22 Aug 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
