Breaking News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अवैध कोयला खदान में खनन करने गए 2 ग्रामीण मिट्टी में दब गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों 25 मार्च से लापता थे। मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा का है।
परिजनों को इसकी जानकारी भी नहीं थी। जब कोयला खदान से बदबू आने लगी तो ग्रामीणों को सूचना मिली। शनिवार देर रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। खदान के पास टिफिन और चप्पल मिली है। दोनों के शव को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। घटना मनेन्द्रगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घुटरा की है।