13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला डॉक्टर से रायपुर के होटल में युवक ने किया बलात्कार, तैयार कर लिया वीडियो, फिर जब मन करता तब…

Breaking News: डॉक्टर ने महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, वीडियो व फोटो दिखाकर बनाता रहा हवस (Rape) का शिकार, पुलिस कर रही मामले की विवेचना

2 min read
Google source verification
महिला डॉक्टर से रायपुर के होटल में युवक ने किया बलात्कार, तैयार कर लिया वीडियो, फिर जब मन करता तब...

Demo pic

अंबिकापुर. शहर की एक महिला डॉक्टर ने रायपुर के एक युवक पर वहां के होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध (Doctor raped by young man) स्थापित करने का आरोप लगाया है। इसकी रिपोर्ट डॉक्टर ने अंबिकापुर के महिला थाने में दर्ज कराई है। डॉक्टर का आरोप है कि होटल में ही युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींची और गुप्त रूप से वीडियो भी बना लिया था। (Chhattisgarh rape)

फिर वह हमेशा उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे मनमर्जी (Rape) करता था। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: हवस की भूख में पिता भूल गया रिश्तों की मर्यादा, अपनी ही 16 वर्षीय बेटी से 2 साल से कर रहा था बलात्कार, विरोध करने पर...


गौरतलब है कि अंबिकापुर निवासी एक महिला डॉक्टर ने युवक पर जबरन शारीरिक संबंध (Rape with Doctor) स्थापित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉक्टर के अनुसार उसका एक घरेलू प्रकरण चल रहा है। इसमें शहर के फुंदुरडिहारी निवासी एक युवक पीयूष कुमार झा जो कि रायपुर में रहता है, ने सहयोग किया।

इससे इस बात पर दोनों की हमेशा बातचीत होने लगी थी। इधर युवक ने भावनात्मक रूप से इसका फायदा उठाया। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि जब वह रायपुर में रहती थी तो युवक ने उसे एक दिन खाने पर होटल में बुलाया था। युवक ने उससे कहा कि उसने होटल में पूंजी लगाई है।

ये भी पढ़ें : युवक ने पड़ोसी की 16 वर्षीय बेटी से किया कई बार बलात्कार, जब गर्भवती हो गई तो दिया ये जवाब

इस पर वह मित्रतावश भोजन करने चली गई। यहां युवक ने उसे होटल घुमाने के बहाने वहीं पर्सनल रूम में ले गया, जहां जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो खींचे तथा गुप्त रूप से वीडियो भी बना लिया।

इसके बाद से उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। एक दिन उसने उसे छत से धकेल दिया था जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। उसका उसने ऑपरेशन भी कराया है।

ये भी पढ़ें: पत्नी को घर पर अकेला छोड़ पति आया था शहर, जब लौटा तो सिसकती मिली पत्नी, बोली- उसने मेरे साथ किया बलात्कार


पिता व भाई के मोबाइल पर भी भेजा वीडियो-फोटो
महिला डॉक्टर का आरोप है कि युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो पिता व भाई के मोबाइल पर भी भेज दी थी। मोबाइल पर लोड होने से पहले वह उसे डिलीट कर देता था।

महिला पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 354(ख), 354(ग), 354(घ), 376 (2)(एम), 509(ख), 67(ए) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

अंबिकापुर की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime