24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : दवा खिलाने पहुंची नर्स ने महिला मरीज को मारे थप्पड़, सिर्फ इतना था कसूर- देखें Video

मिशन अस्पताल में भर्ती महिला के साथ हुआ दुव्र्यवहार, महिला की बेटी ने रो-रोकर बताई नर्स की कारगुजारी

2 min read
Google source verification
Slaped

Slaped to patient

अंबिकापुर. अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी कई बार दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। उनका स्वास्थ्य वैसे ही ठीक नहीं रहता है। ऐसे में यदि डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मचारियों का उनके प्रति बर्ताव भी रुखा रहे तो उनकी स्थिति को समझा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को अंबिकापुर के मिशन अस्पताल से सामने आया है।

यहां पिछले कुछ दिनों से भर्ती एक बुजुर्ग महिला मरीज को ड्यूटी पर तैनात नर्स ने केवल इसलिए थप्पड़ मार दिया कि उसके मुंह का पानी का छींटा नर्स के कपड़े पर पड़ गया था। नर्स उसे दवा खिलाने पहुंची थी। महिला मरीज की बेटी ने रो-रोकर नर्स की कारगुजारी बयां की।

मरीजों के लिए डॉक्टर जहां भगवान के रूप होते हैं, वहीं नर्स या वार्ड ब्वाय भी उनके दूत का काम करते हैं। अस्पताल में भर्ती होने से लेकर वहां से स्वस्थ होकर निकलने तक दोनों उसकी सेवा करते हैं। कभी-कभी मरीजों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ जाता है जिसकी उसकी कल्पना भी नहीं की होती है।

कई मामलों में देखने को आया है कि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों का व्यवहार मरीजों के प्रति रुखा होता है। इसकी उम्मीद भी मरीज को नहीं होती है। ऐसे ही एक मामले में मिशन अस्पताल में बुजुर्ग महिला मरीज को नर्स के हाथों थप्पड़ खाना पड़ा।


बेटी ने रो-रोकर बताई बात
महिला मरीज की बेटी से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वह रो पड़ी। उसने बताया कि उसकी मां 4 दिन से केवल केला खा रही है। उसकी मां को ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा पीट दिया गया। उसने बताया कि उसकी मां के मुंह का पानी नर्स के कपड़े पर पड़ गया था। इस दौरान नर्स उसे दवा खिलाने आई थी। उसने बताया कि परिजन नर्सों के भरो से ही मरीजों को छोड़कर जाते हैं। ऐसे में उन्हें यदि पीटा जाए तो कैसा लगेगा।


दोबारा पीटूंगी
महिला मरीज की बेटी ने बताया कि जब नर्स ने थप्पड़ मारा तो उसकी मां ने कहा कि मेरे बच्चों को पता चलेगा तो वे पूछेंगे। इस पर नर्स ने कहा कि दोबारा तुम्हें थप्पड़ मारूंगी। बेटी ने बताया कि वार्ड में भर्ती कई महिलाओं ने नर्स की इस कारगुजारी को देखा है। उन्होंने व उसकी मां ने ये बात उसे बताई।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग