scriptVideo: बड़ी मुश्किल से साहब को मनाई हूं, आज सिर्फ इसी काम के लिए आई हूं, रिश्वत मांगते महिला पटवारी का वीडियो वायरल | Bribe demand video viral: Woman Patwari Bribe demanding video viral | Patrika News
अंबिकापुर

Video: बड़ी मुश्किल से साहब को मनाई हूं, आज सिर्फ इसी काम के लिए आई हूं, रिश्वत मांगते महिला पटवारी का वीडियो वायरल

Bribe demand video viral: सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो वायरल होते ही कलक्टर ने महिला पटवारी को किया सस्पेंड (Suspend), ग्रामीण भाइयों से रुपए की कर रही थी डिमांड

अंबिकापुरSep 22, 2021 / 02:47 pm

rampravesh vishwakarma

Patwari demanding bribe video viral

Woman Patwari who demanded bribe

अंबिकापुर. सरकारी अफसरों व उनके मातहतों द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगना आम बात हो गई है। बिना चढ़ावा चढ़ाए मजाल है कि आम आदमी का कोई काम हो जाए। राजस्व विभाग में रिश्वत की डिमांड कुछ ज्यादा ही है। कई पटवारी, आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग का भी वही हाल है। इसी कड़ी में लुंड्रा क्षेत्र में पदस्थ एक महिला पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह वीडियो कलक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल पटवारी को सस्पेंड कर दिया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x84d8b4
गौरतलब है कि लुंड्रा तहसील के ससौली ग्राम में पदस्थ पटवारी पूनम टोप्पो ने फौती नामांतरण व बी-1 में नाम सुधार करने के एवज में ग्रामीण भाइयों से रुपए की डिमांड की थी। महिला पटवारी रुपए की किश्त लेने पहुंची थी।
उसने ग्रामीण से कहा कि साहब भी मांग रहे हैं, इतने में बड़ी मुश्किल से उन्हें मनाई हूं। मेरे लिए भी तो कुछ बचना चाहिए। आज बस मैं इसी काम के लिए आई हूं। फिर छुट्टी चली जाऊंगी तो तुम्हारा काम अटक जाएगा।

एसीबी ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


ग्रामीण ने खुद बनाया वीडियो
महिला पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो (Patwari demanding Bribe) पीडि़त ग्रामीण ने खुद बनाया है। वीडियो में महिला पटवारी से ग्रामीण कह रहा है कि बहुत ज्यादा डिमांड है। इस पर महिला पटवारी कहती है कि मैंने तो पहले ही बता दिया था, बार-बार एक ही चीज को पूछते हो, अच्छा नहीं लगता है।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने किसान से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


कलक्टर ने किया सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा कलक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुंड्रा के ससौली ग्राम में पदस्थ पटवारी पूनम टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय लुंड्रा रहेगा। वीडियो 21 सितंबर की देर शाम वायरल हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो