अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार की शाम एक ग्रामीण ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव (Brutal murder) घर से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। जब बेटा पहुंचा तो उसने कहा कि बहू को उसने मारकर गाड़ दिया है। उसने बताया कि बहू ने खाना नहीं दिया, इस वजह से हत्या कर दी है। वहीं बेटे व गांव वालों का कहना है कि आरोपी अपनी बहू पर गंदी नीयत रखता था। ये वजह भी हत्या की हो सकती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरकिमा के अमलीटिकरा निवासी सरस्वती पति ईश्वर 24 वर्ष सोमवार की शाम घर पर थी। इसी बीच ससुर परमेश्वर 50 वर्ष शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने बहू से खाना मांगा। मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से उसके गले में ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या (Brutal murder) कर दी।
इसके बाद शव घर से करीब 50 मीटर दूर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। वारदात के दौरान बेटा ईश्वर मछली मारने गया था। जब वह लौटा तो गांव के ही युवकों ने उसकी पत्नी की हत्या (Brutal murder) पिता द्वारा करने की बात बताई।
जब उसने पिता से पूछताछ की तो उसने कहा कि खाना नहीं दिया, इस वजह से मारकर गाड़ दिया हूं। जब वह घर के भीतर गया तो परछी में खून फैला था और उसे कपड़े से साफ करने की कोशिश की गई थी।
इधर बेटा व गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी ससुर अपनी बहू पर गंदी नीयत रखता था। वह उसे पत्नी की तरह देखता था। बेटे व गांव वालों का मानना है कि बहू को अकेली देख उसने कुछ गलत करने की कोशिश की होगी, बहू के मना करने पर उसने उसकी हत्या (Brutal murder) कर दी होगी।
मामले की सूचना पर लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार (Brutal murder) कर लिया। पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित में शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Updated on:
17 Jun 2025 03:11 pm
Published on:
17 Jun 2025 03:02 pm