
Bus-car accident,Bus-car accident,Bus-car accident
अंबिकापुर. Bus-Car accident: अंबिकापुर-राजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित भफौली गंजास नाला के पास बुधवार की शाम यात्री बस व कार के बीच सीधी भिड़त हो गई। दुर्घटना के बाद बस और कार सडक़ पर ही पलट गए। हादसे में 2 दर्जन से अधिक बस में सफर कर रहे यात्री तथा कार में सवार 2 व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों के बीच चीख पुकार मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया। यहां उनका इलाज जारी है।
शीबा बस दो दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर अंबिकापुर से डुमरडीह जाने निकली थी। रास्ते में अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर स्थित भफौली गंजास नाले के पास बस पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 15 डीएल 0381 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहन टक्कर के बाद मौके पर ही पलट गए। वाहन पलटते ही उसमें बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री तथा कार सवार 2 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली अंबिकापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही देर में दुर्घटनास्थल पहुंच गई। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से भीतर फंसे घायलों को बस व कार से बाहर निकलवाया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर संजीवनी 108 व निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां सभी का इलाज जारी है। वहीं पुलिस द्वारा बस व कार को क्रेन के सहारे उठवाने की प्रक्रिया जारी है।
हादसे के बाद नेशनल हाइवे (National highway) पर कुछ देर के लिए वाहनों की लाइन भी लग गई थी। हालांकि पुलिस ने वाहनों को किनारे कराकर आवागमन बहाल कराया।
Published on:
16 Nov 2022 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
